नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में कार खाई में गिरी, तीन घायल

नैनीताल। नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में पाइंस के समीप गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी राहुल साह, भवाली निवासी पार्थ बिष्ट तथा रोशन नैनीताल से भवाली लौट रहे थे। इसी बीच उनकी आई20 कार पाइंस क्षेत्र में अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और पीएसी जवानों ने राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को खाई से निकाला। जिन्हें 108 की मदद से उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तीनों को उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया।


Exit mobile version