बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत; दो घायल

हल्द्वानी। हल्द्वानी में देर रात गौलापार बाईपास रोड पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। बाइक दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम कर लिए भिजवा दिया गया व अन्य दोनों घायल युवकों को भी उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बाइक हादसा रविवार की देर रात को हुआ। टीवीएस अपाची बाइक UK 04H 7791 पर सवार तीन युवक तेज़ रफ़्तार से गोला पुल की तरफ से इंदिरानगर गोला गेट की ओर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेन्चिंग ग्राउंड से कुछ दूरी पर गोला पुल की ओर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ा और बाइक रपटते हुए दूर जा कर गिर गई। बाइट रपटने की वजह से एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य युवकों को गंभीर चोंटे आईं। उन्हें बाद में पुलिस द्वारा उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है।

तीनों युवक हल्द्वानी के ही नई बस्ती गोपाल मंदिर बनभूलपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय आसिफ अंसारी पुत्र वकील अंसारी के रूप में हुई। घायलों में 16 वर्षीय अहद पुत्र मो. अनवार व अरशान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद जाहिद के रूप में पहचान हुई इस घटना के बाद से सभी युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version