नई टिहरी में पुलिस चला रही सत्यापन अभियान
नई टिहरी (आरएनएस)। आने वाले नववर्ष को देखते हुए टिहरी पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन काम जहां तेज किया है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग भी की जा रही है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सत्यापन अभियान तत्परता से चलाने को निर्देशित किया है। एसएसपी के निर्देश पर इन दिनों टिहरी पुलिस के सभी थानाक्षेत्रों में नववर्ष को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसके तहत थाना चंबा एवं थाना थत्यूड़ ने होटलों की चेकिंग करने के साथ ही बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन का कार्य शुरू किया है। चंबा पुलिस ने आगामी क्रिसमस एवं नए वर्ष के पूर्व संध्या पर कानाताल, जड़ीपानी, मंसूरी रोड़ स्थित होटल, रिजार्टस एवं कैंप में नियुक्त स्टाफ कर्मचारियों के पुलिस सत्यापन आदि की कार्यवाही की। एसएसपी के निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में सजग दृष्टि बनाये रखने के साथ ही रात्रि में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों के लिए अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। एसएसपी ने थानाध्यक्षों से स्वयं मौके पर जाकर पुलिकर्मियों को मनोबल बढ़ाने के साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को आम जनता से शिष्ट व्यवहार करने को भी निर्देशित किया है।