14/04/2024
नहर में कूदी युवती, लापता

रुड़की(आरएनएस)। एक युवती गंगनहर में कूदकर लापता हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगनहर में युवती की तलाश शुरू कर दी है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खुर्साली निवासी 21 वर्षीय युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में कूदता देख उधर से गुजर रहे कई युवकों ने गंगनहर में छलांग लगाकर युवती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में युवती लापता हो गई। सूचना पर शहर चौकी प्रभारी नवीन नेगी व जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक युवती का कहीं कोई अता-पता नहीं लग पाया। घटना के बाद युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा बताया गया कि परिवार वालों से नाराज होकर शिवानी घर से निकली थी। जिसे तलाशते हुए वह यहां तक पहुंचे हैं।