नहर में डूबकर मासूम की मौत

रामनगर। रामनगर के ग्राम चिल्किया में ढाई साल का बच्चा खेलते हुए पास की नहर में गिरकर डूब गया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना घर ले गए। गुरुवार सुबह चिल्किया निवासी मनोज कुमार का ढाई साल का बेटा आयुष घर के पास स्थित सिंचाई विभाग की नहर के पास खेल रहा था। इस दौरान खेलते-खेलते वह नहर में जा गिरा, आस-पास मौजूद बच्चों की चीख सुनकर परिजन नहर के पास पहुंचे और डूब चुके बेटे को निकालकर आनन-फानन में रामनगर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि बच्चे के परिजन शव बिना पीएम कराए घर ले गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!