युवक पर हमले की रिपोर्ट 11 माह बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज
रुद्रपुर। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करने में कितनी सजग है, ये एक मारपीट की घटना से उजागर होता है। पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट करने की रिपोर्ट पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 11 माह दर्ज की है। विम स्कॉयर निवासी सिद्धार्थ के चाचा का प्रीत विहार निवासी निहाल सुमन, विक्रांत, आशीष आदि से विवाद चल रहा था। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे को वापस करने के लिए आरोपी दबाव बना रहे थे। आरोप था कि मुकदमा वापस नहीं लेने के स्थिति में सिद्धार्थ पर एक सितम्बर 2022 को बाजार से अपने घर वापस जाते हुए हमला किया गया। इस हमले के दौरान उसको स्कूटी से गिरा दिया और रॉड से हमला करके घायल कर दिया। इस घटना के बाद वह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पुलिस ने जब 11 महीने तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उसने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।