नहर कवरिंग के लिए पांच घंटे काटी बिजली

हल्द्वानी(आरएनएस)। होली के बाद फिर से बिजली कटौती से होने वाली परेशानी शुरू हो गई है। सोमवार को नहर कवरिंग के लिए बिजली की लाइन हटाए जाने से कमलुवागाजा बिजलीघर के ऊंचापुल फीडर से सप्लाई गुल रही। होली के दौरान एक सप्ताह तक राहत देने के बाद उर्जा निगम की बिजली कटौती फिर शुरू हो गई है। ऊंचापुल से त्रिमूर्ति चौराहे तक सिंचाई विभाग नहर कवरिंग का काम कर रहा है। यहां मौजूद बिजली की लाइनों को हटाया जाना है। सोमवार को उर्जा निगम ने इसके लिए सुबह दस बजे क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी। दोपहर तीन बजे तक काम किए जाने से पांच घंटे तक ऊंचापुल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल रही। जिसकी वजह से गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं निगम ने 31 मार्च तक के लिए रोस्टर जारी किया है। ऐसे में पूरे माह बिजली कटौती से परेशानी उठानी पड़ेगी। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि नहर कवरिंग के लिए लाइनों को हटाया जाना पहले से प्रस्तावित था। इस दौरान होने वाली कटौती के लिए उपभोक्ताओं को पहले सूचना दे दी गई थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version