नाबालिगों से हैवानियत करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने फरार चल रहे युवक को दबोचा, एक अन्य की तलाश जारी

बागेश्वर। दो नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीसरे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र से जुड़ा है, जहां चार युवकों ने दो नाबालिगों के साथ मारपीट की, उन्हें जबरन मुर्गा बनवाया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपी ललित कठायत उर्फ लक्की पुत्र खुशाल सिंह, निवासी पालीडुंगरा, फरार चल रहा था, जिसे अब कपकोट पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 64/115(2), 352, 351(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5(ठ)/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में चौथे आरोपी वांछित दक्ष फर्स्वाण को साक्ष्य के आधार पर धारा 35(3) बीएनएसएस के अन्तर्गत नोटिस दिया गया है।

इस शर्मनाक घटना ने जिलेभर में आक्रोश पैदा कर दिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी। मामले की जांच तेज गति से जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version