नगुण पट्टी के छह गांव उत्तरकाशी में शामिल किए जाएं

उत्तरकाशी(आरएनएस)। टिहरी जनपद की तहसील थौलधार की नगुण पट्टी के 6 गांव उत्तरकाशी जनपद शामिल होने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का तर्क है कि गांव से टिहरी जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 104 किमी है। वहीं उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मात्र 44 किमी दूरी पर है। ग्रामीणों ने कटखेत गांव में बैठक कर निर्णय लिया कि जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व उपायुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद से मिलेगा। यदि सुनवाई नहीं हई तो पंचायत चुनाव व लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सोमवार को ग्राम कटखेट में 6 ग्रामसभा की एक बैठक सोबत सिंह पंवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डॉ राजेंद्र प्रसाद जोशी, विनोद पंवार, जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत ने 20 साल में सौंदी गांव को उत्तरकाशी में शामिल कर दिया गया। उन्हें उम्मीद है कि लोक सभा चुनाव से पहले टिहरी जनपद की कटखेत, महेड़ा, दडमाली, बगाल चौक, गोजमैर, बगोन उत्तरकाशी में शामिल कर दिए जाएंगे। बैठक में अरविंद सिंह नेगी, बेल सिंह, सबल सिंह रावत, दिनेश पंवार, शीशपाल पंवार, राजेंद्र प्रसाद जोशी, सुनील थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version