नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने लगाई मदद की गुहार

ऋषिकेश। कोविड कर्फ्यू के चलते व्यापारी वर्ग परेशान है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने सरकार से बैंकों की ईएमआई, बिजली बिल, जीएसटी फाइलिंग आदि पर छूट देने की मांग की। सोमवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के नगर महामंत्री प्रतीक कालिया ने वित्त सचिव अमित नेगी को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सुविधाओं के अलावा लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। इसके चलते व्यापारी वर्ग परेशान हैं। व्यापारियों के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी है। इसमें कर्मचारियों की तनख़्वाह, बैंकों की ईएमआई, बिजली बिल, जीएसटी की फ़ाइलिंग जैसी कई समस्याएं हैं। उन्होंने बैंकों की ईएमआई पर छह माह की छूट, बैंक लिमिट पर तीन महीने की ब्याज माफी, जीएसटी रिटर्न की पैनाल्टी पर छूट, जिन व्यवसाइयों का कारोना के चलते आकस्मिक निधन हुआ है, उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने आदि मांग उठाई।