नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अल्मोड़ा की 22वीं छमाही बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में बुधवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अल्मोड़ा की 22वीं बैठक का आयोजन संस्थान के निदेशक तथा नराकास के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रो सुनील नौटियाल, निदेशक जीबी पन्त राष्ट्रीय हिमालयी संस्थान ने अपने संबोधन में संस्थान का साधुवाद देते हुए कहा कि यह संस्थान राजभाषा का संवर्धन, संरक्षण एवं क्रियान्वयन सफलतापूर्वक कर रहा है। हिन्दी विश्व की तीसरी भाषा होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दी हमें गर्व का अनुभव कराती है और समीपता लाती है साथ ही समरसता की भावना उत्पन्न करती है। उन्होंने आगामी दिनांक 14 एवं 15 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित होने वाले हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में सभी सदस्य कार्यालयों से भाग लेने का अनुरोध किया। इस बैठक में अल्मोड़ा नगर के केन्द्रीय सरकार के विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों, सशस्त्र बलों तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ, प्रभागाध्यक्ष, फसल सुधार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम की प्रस्तावना से अवगत कराया। रेनू सनवाल, मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं सदस्य सचिव, नराकास द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पिछली बैठक के बिन्दुओं पर की गई कार्यवाही प्रस्तुत की गयी तथा राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम 2024-25 के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यालयों विद्यालयों, बैंकों आदि से आये प्रतिनिधियों ने अपने कार्यालयों में हो रही हिन्दी प्रगति का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम का संचालन रेनू सनवाल द्वारा तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. प्रियंका खाती, वैज्ञानिक द्वारा ज्ञापित किया गया।