नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक के हेल्पर को कार ने कुचला

देहरादून। सड़क पर गलत तरफ खड़े नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक के हेल्पर को कार ने कुचल दिया। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से फरार हुए कार चालक की पुलिस तलाश कर रही है। बिंदाल चौकी इंचार्ज शैंकी कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर मंगलवार रात करीब 12:35 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची तो नगर निगम का कूड़ा उठाने वाले ट्रक बिंदाल चौक पर कैंट कट के पास रखे रहने वाले डस्टबिन के पास रॉन्ग साइड खड़ा था। पास में ट्रक का हेल्पर राजकुमार निवासी सपेरा बस्ती, रायपुर अचेत था। ट्रक चालक शशिकांत निवासी कन्हैया विहार, कारगी चौक से पुलिस ने हादसे का कारण पूछा। उसने बताया कि उन्होंने कूड़ा लोड करने के लिए ट्रक खड़ा किया था। कूड़ा लदवाने के लिए हेल्पर राजकुमार कंडक्टर साइड से सड़क पर उतरा तो सामने आई तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल राजकुमार को मौके से अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान कार का बायी साइट का पीछे देखने वाला शीशा टूटकर गिर गया। उसे कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार का नंबर पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


Exit mobile version