नगर आयुक्त से बोर्ड में पास प्रस्तावों पर कार्रवाई करने की मांग

कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के पार्षदों ने नए नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान पार्षदों ने नगर आयुक्त से बोर्ड में पास प्रस्तावों पर कार्रवाई करने की मांग की। शुक्रवार को वार्ड नंबर 37 पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि सन् 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गरीब परिवारों ने शौचालय की प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किए थे, मगर जिन परिवारों ने शौचालय कार्य पूर्ण कर लिया है, उन्हें प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिली है। इस संबंध में नगर निगम बोर्ड बैठक में 15 अक्तूबर 2022 को प्रस्ताव पास किया जा चुका है कि लोगों को शौचालय प्रोत्साहन राशि शीघ्र दी जाए। लेकिन मिली नहीं। साथ ही नगर निगम के अंतर्गत कई वार्डों में लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की दो किश्त लाभार्थियों के खाते में डाली जा चुकी है,लेकिन 14 माह बीत जाने के बाद शासन प्रशासन की ओर से कोई भी किश्त लाभार्थियों के खाते में नहीं डाली गई है। इस कारण लोग अपने घर पर छत नहीं डाल पा रहे हैं और छत के स्थान पर प्लास्टिक के नीचे सोने को मजबूर हैं। पार्षदों ने नए नगर आयुक्त से बोर्ड में पास प्रस्तावों पर कार्य करवाने और नई पीएम आवास की सर्वे के लाभार्थियों के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने की मांग की। मुलाकात करने वालों में बीजेपी के नॉमिनेट पार्षद परशुराम, अनिल नेगी व परमिंदर रावत सहित अन्य पार्षद शामिल थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version