नदी में बहे वायरलैस कर्मी का दूसरे दिन भी नहीं चला कोई पता

रुद्रप्रयाग। कोटेश्वर स्थित अलकनंदा नदी किनारे पुलिस संचार शाखा में कार्यरत कर्मी का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका। सोमवार को जल पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने लापता कर्मी के परिजनों के दिनभर खोजबीन की किंतु कोई पता नहीं लग सका। पुलिस वायरलेस ब्रांच में कार्यरत 28 वर्षीय जगत बंधु जोशी निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल अपने कुछ साथियों के बीते दिन कोटेश्वर घूमने गया कि इसी बीच वह पैर फिसलने से अलकनंदा नदी में बह गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि पलक झपकते ही युवक को कोई पता नहीं लग सका। सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने खोजबीन शुरू की। जबकि शाम तक नदी किनारे खोजबीन जारी रही किंतु कुछ पता नहीं चल सका। वहीं सोमवार को वायरलेस कर्मी के परिजनों के साथ पुलिस ने फिर खोजबीन अभियान चलाया। इस बीच नदी किनारे कई जगहों पर खोजबीन की किंतु कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस उपाध्यक्षीक सुबोध घिल्डियाल ने बताया कि जल पुलिस, एसडीआरएफ और कोतवाली पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी है। दूसरे दिन भी राफ्ट के जरिए खोजबीन की गई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!