नाबालिक के अपहरण व दुराचार मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग का अपहरण कर दुराचार करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने बीस अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि संदीप पुत्र रज्जा उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तब अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। पांचवें दिन पुलिस ने आरोपी को शाहपुर कल्याणपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। था। तब नाबालिग के बयान दर्ज होने मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार की धारायें बढ़ाई गई थी। जिसमें पुलिस ने एक अन्य आरोपी अश्वनी पुत्र मुंशीराम निवासी माधोपुरा तीतरों तहसील नकुड जिला सहारनपुर यूपी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर दिया है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर हिमानी चौधरी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जेल भेज दिया है।