नाबालिग से शादी का आरोपी पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)। किशोरी के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उससे साथ उपनिबंधक कार्यालय में विवाह पंजीकृत कराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि वह कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री काशीपुर में दादा दादी के पास रहती है। 26 अप्रैल, 2024 को हलदुआ निवासी हिमांशु पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा उप निबंधक कार्यालय में उसके साथ विवाह पंजीकृत करा लिया। आरोप है कि हिमांशु ने फर्जी आयु प्रमाण पत्र के आधार पर हाईकोर्ट से सुरक्षा प्राप्त कर ली। किशोरी पक्ष की आपत्ति पर हाईकोर्ट ने पुलिस को संलग्न प्रमाण पत्रों की जांच करने के आदेश दिए। किशोरी के पिता का कहना है कि शैक्षिक प्रमाण पत्रों में किशोरी की जन्मतिथि 15 अप्रैल, 2009 है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। प्रतापपुर चौकी प्रभारी एसआई नीमा बोहरा ने बताया आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी हिमांशु सैनी पुत्र नन्हे सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।