02/03/2024
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

पौड़ी(आरएनएस)। नाबालिग युवती को अपने जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला पैठाणी थानाक्षेत्र का है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि बीती 22 फरवरी को पैठाणी थाने में एक स्थानीय निवासी ने तहरीर दी कि एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिस पर पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर की गई। आरोपी को रोशनाबाद हरिद्वार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक आनंद खरोला, मुख्य आरक्षी कमल शामिल थे।