नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
चमोली(आरएनएस)। नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि 28 अगस्त को एक व्यक्ति ने बताया ने नंदानगर थाने में मामला दर्ज कराया। दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि नाबालिग पुत्री को कनौल बडगुना के तेजा सिंह उर्फ तारा सिंह ने पूर्व में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी 26 अगस्त को उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। नन्दा नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर शिव दत्त जमलोकी ने बताया मामले का आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा सुरागसरी पतारसी कर लगातार आरोपी की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। मुखबिर की सूचना के आधार पर इस केस में आरोपी तेजा सिंह उर्फ तारा सिंह को सगोला नंदानगर से गिरफ्तार किया गया।