नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। तीन महीने की गर्भवती होने के बाद पूरा मामला सामने आया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय नाबालिग की पड़ोस में रहने वाले एक युवक से दोस्ती थी। पड़ोसी युवक प्रदीप ठाकुर आए दिन उससे बातचीत करता था। आरोप है कि चार माह पहले युवक बहला-फुसलाकर उसे अपने घर ले गया। जहां नाबालिग के साथ उसने दुष्कर्म किया। युवक के डर के कारण नाबालिग ने किसी को कुछ नहीं बताया। अचानक मंगलवार रात नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। उसे आनन-फानन में रानीपुर मोड़ के पास एक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि नाबालिग तीन माह की गर्भवती है। यह सुन परिजनों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने जब नाबालिग से पूछा तो उसने बताया कि पड़ोसी युवक प्रदीप ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। किसी को बताने पर उसने जान से मारने की धमकी दी थी। रात ही परिजनों ने इसकी शिकायत नगर कोतवाली पुलिस को की। पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी प्रदीप ठाकुर को हरिद्वार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से शांति नगर आगरा का रहने वाला है और हरिद्वार में फड़ लगाता है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version