20/02/2024
दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
चमोली(आरएनएस)। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर ले जाने और उसके दुराचार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 19 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में पोखरी थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद व मुखबिर तंत्र से नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मनीष कुमार निवासी जोरासी पोखरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धाराएं लगाई गई है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम मेंउपनिरीक्षक प्रशान्त बिष्ट, उपनिरीक्षक निशा पांडे, कांस्टेबल नितीश कुमार शामिल रहे।