13/11/2021
चार दिन से लापता नाबालिग छात्राओं का नहीं लगा सुराग
चम्पावत। चार दिन पूर्व लापता हुई दो नाबालिग छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस और लापता छात्राओं के परिजन हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। बीते दिनों बनबसा के पचपकरिया और चंदनी निवासी 16 व 17 वर्ष की दो नाबालिग छात्रा घर से अचानक लापता हो गई जिसके बाद दोनों के परिजनों ने बनबसा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। इनमें से एक नाबालिग छात्रा स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी जबकि दूसरी परिजनों की डांट फटकार के बाद घर से गुस्सा हो कर चली गई थी। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पुलिस दोनों की खोजबीन में जुटी हुई है। जल्द दोनों को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।