नाबालिग को भगाने के इरादे से यूपी से आए दो शातिर गिरफ्तार

पौड़ी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से नाबालिग को अपने साथ भगाने के इरादे से पौड़ी पहुंचे दो शातिरों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों शातिर पौड़ी निवासी एक नाबालिग को अपने साथ भगाकर ले जाने के लिए यहां आए थे। जिसकी भनक परिजनों को लग गई और उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट कोतवाली पुलिस से की । पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों शातिरों को नाबालिग के घर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के एसएसआई महेश रावत ने बताया कि पुछताछ में दोनों शातिरों ने बताया कि उनकी करीब आठ महीने पहले इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद दोनों ने नाबालिग को अपने साथ भगाकर ले जाने का प्लान बनाया और वह इसके लिए पौड़ी पहुंचे। लेकिन इसकी भनक परिजनों को लग गई और परिजनों ने घर में आए दोनों शातिरों को बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसआई के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर सुहेल पुत्र आबिद मोहल्ला जाटान, थाना पुरकाजी और अयान पुत्र मनबर मोहल्ला सरोज्ञान, थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को विरुद्ध पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।