22/10/2021
नाबालिग किशोरी घर से 70 हजार की नकदी लेकर लापता

रुद्रपुर। खटीमा विकासखंड के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को नाबालिग पुत्री के लापता होने की तहरीर सौंपी है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसके पड़ोस का रहने वाला एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस को सौंपे तहरीर में किशोरी के पिता ने कहा कि 20 अक्तूबर की रात 12.30 बजे उसकी पुत्री घर से लापता हो गई। घर में खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री घर में रखी 70000 की नग्दी भी लेकर गई है। पड़ोसी युवक भी भी घर से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।