साइबर ठगी के मामले में बैंक के मैनेजर के खिलाफ केस

हरिद्वार। एक महिला के साथ हुई साइबर ठगी के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने बैंक के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मैनेजर की ओर से बताये गए नंबर के कारण महिला के खाते से 1.3 लाख रुपये की नगदी गायब हो गई। साइबर सेल देहरादून से मामला हरिद्वार शहर कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक श्रीरावत पुरा सरकार आश्रम भीमगोड़ा निवासी कमलजीत ने शिकायत कर बताया कि उनके पति पूर्णेंदू चक्रवर्ती रावतपूरा सरकार आश्रम के प्रबंधक हैं। महिला का बैंक खाता पीएनबी की शाखा बालाघाट मध्यप्रदेश में है। 8 मार्च को महिला के खाते में एक लाख रुपये आये थे। महिला का एटीएम नहीं चल रहा था। जिस कारण उनके पति पूर्णेन्दू चक्रवर्ती पंजाब नेशनल बैंक शाखा खडख़ड़ी हरिद्वार पहुंचे और वहां उन्हें बैंक के मैनेजर रंजीत सिंह ने एक नंबर कस्टमर केयर के अधिकारी का बता कर दिया। महिला के पति ने फोन नंबर पर बात की। अधिकारी ने बताया कि एटीएम 72 घंटे में चालू हो जायेगा। लेकिन पहले ओटीपी बताना होगा। आरोप है कि 23 अप्रैल को महिला ने जब अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट चेकी की तो खाते से 1.3 लाख रुपये गायब थे। महिला ने आरोप लगाया है कि साइबर ठगों ने बैंक मैनेजर रंजीत सिंह की मिलीभगत से रुपये निकाले हैं। जबकि बैंक मैनेजर रंजीत सिंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उनकी कोई गलती नहीं है। महिला का खाता भी हरिद्वार के बैंक में नहीं है। उन्होंने किसी भी ठग का नंबर महिला को नहीं दिया था। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि बैंक मैनजर और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version