नाबालिग छात्रा की बरामदगी को कोतवाल से मिले विधायक और ग्रामीण

काशीपुर। दो माह पूर्व नाबालिग को भगाकर ले जाने के आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधायक एवं ग्रामीणों ने कोतवाल से मुलाकात की। कोतवाल ने जल्द ही नाबालिग की बरामदगी का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान के साथ छात्रा के परिजन एवं ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि धरमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र गांव निवासी ग्रामीण की 17 वर्षीय इकलौती बेटी हाईस्कूल की छात्रा थी। गांव पंडितपुर थाना ठाकुरद्वारा निवासी अरुण कुमार अपनी नादेही गांव निवासी मौसी के यहां रहता था। 31 मार्च को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। अरुण कुमार उसको बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया घर में रखे सोने चांदी के जेवर भी ले गया। जिसकी रिपोर्ट पांच अप्रैल को दर्ज कराई थी। दो महीने बीतने के बाद भी उसकी बेटी का पता नहीं लगा है। विधायक ने नाबालिग छात्रा को बरामद, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि आरोपी के घर की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने छात्रा को बरामद और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार के जाने का आश्वासन दिया।

शेयर करें..