नाबालिग भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

हरिद्वार(आरएनएस)।  मां की डांट से नाराज होकर ज्वालापुर में नाबालिग भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मां ने बेटी को घर का काम करने के लिए कहा था। इसी बात से बेटी नाराज हुई थी और भाई भी छोटी बहन के साथ निकल गया था।
पुलिस को मंगलवार देररात सूचना मिली कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर किशोर और किशोरी के शव पड़े हैं। एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई प्रदीप कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि शव क्षत-विक्षत हालात में थे। आसपास के लोगों को बुलाकर शवों की शिनाख्त के प्रयास किए गए।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version