नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार
चमोली। पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को भागने के अपराध में एक युवक को बहराइच उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने बताया दिनांक 26 जून को थाना गोपेश्वर में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को सुनील नामक व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल गोपेश्वर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला द्वारा नाबालिग गुमशुदा की तलाश में तत्काल पुलिस पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 जुलाई को गुमशुदा बालिका को जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया और इस मामले में अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र जगदीश निवासी नब्बे पुरैना रघुनाथपुर बहराइच उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संजीव चौहान उप0नि0 मीना ,मका रज्जी का. कैलाश गोस्वामी शामिल रहे ।