नारसन में 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित

रुड़की। मंगलवार की शाम अचानक क्षेत्र की बिजली चली गई। कई घंटे तक जब आपूर्ति चालू नहीं हुई तो लोग गर्मी में परेशान हो उठे। विद्युत केंद्र पर तैनात ईश्वर चंद ने बताया कि मंगलौर से नारसन विद्युत उपकेंद्र से आ रही 33000 किलोवाट की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने की वजह से आपूर्ति बंद रही। ऊर्जा निगम के कर्मचारी फाल्ट सही करने के लिए पेट्रोलिंग करते रहे लेकिन जंगल के रास्ते आ रही लाइन पर फाल्ट सही करने में दिक्कत उठानी पड़ी। विद्युत केंद्र से जुड़े नारसन कलां, खेड़ाजट, उल्हेड़ा, मंडावली समेत तकरीबन 10 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। करीब 14 घंटे बाद बुधवार को करीब सुबह नौ बजे आपूर्ति चालू हुई।