उफनाए नाले में डूबकर मासूम की मौत



काशीपुर। तेज बारिश के बाद उफनाए नाले ने तीन वर्षीय एक मासूम बालक की जान ले ली। करीब एक घंटे खोजने के बाद मासूम नाले के किनारे अचेत अवस्था में मिला था। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से क्षेत्र में गम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर पंचायत केलाखेड़ा के वार्ड नंबर सात आजाद नगर निवासी शमशाद का तीन वर्षीय पुत्र अफसान बुधवार सुबह घर के बाहर ही खेल रहा था। तेज बारिश के चलते घर के बाहर से निकल रहा नाला उफना गया। अचानक पैर फिसलने से अफसान नाले के तेज बहाव में बह गया। काफी देर तक जब अफसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों के नाले में काफी आगे तक खोजने पर अफसान अचेत अवस्था में एक खजूर के तने में फंसा मिला। परिजन तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
