नाले को डायवर्ट करने पहुंची सिंचाई विभाग की टीम को लोगों ने रोका

हल्द्वानी(आरएनएस)।  दमुवाढूंगा में सोमवार को बरसाती नाले को मोड़ने के लिए पहुंची सिंचाई विभाग की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। मशीन के साथ पहुंची विभागीय टीम को विरोध को देखते हुए काम रोकना पड़ा। चौफुला चौराहे के पास बहने वाला बरसाती नाला जलभराव का कारण बन रहा है। इससे बिठौरिया क्षेत्र की कई कॉलोनियों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार इसके समाधान की मांग की जाती रही है। इसके लिए सिंचाई विभाग ने नाले का रुख मोड़ने का प्रस्ताव बनाया है। सोमवार को टीम के काम करने के लिए पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कहा कि विभाग नाले में किए गए अतिक्रमण को हटाने की बजाय दूसरी तरफ आबादी की ओर नाले को डायवर्ट कर रहा है। बताया कि इसके लिए एक वाद न्यायालय में भी विचाराधीन है। लोगों के विरोध को देखते हुए विभाग ने काम रोक दिया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि न्यायालय में निजी भूमि का मामला विचाराधीन है। सरकारी भूमि पर काम किया जा रहा था। विरोध की जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर काम रोक दिया गया है। इस दौरान त्रिलोक सिंह बिष्ट, दीपा गोस्वामी, सुनील कुमार, मनोज कोठारी, मन्नू गोस्वामी, बच्ची सिंह बोरा, लाल सिंह बोरा, ममता आर्य, हंसा देवी टम्टा, भगवती कोठारी, तरुण बिष्ट, त्रिलोक सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह चौहान, सुनील कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।