20/11/2024
नाले और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई हो
रुद्रपुर(आरएनएस)। कंजाबाग रोड दुग्ध डेरी के पास नाले और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने को लेकर आक्रोशित वार्डवासियों ने एसडीएम रविन्द्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। अमाऊं व कंजाबाग के बीच से खकरा नाला बहता है। एसडीएम से मिले लोगों ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। कुछ लोग नाले में कूड़ा फेंक रहे हैं, जिससे नाले का रुख बदलने का खतरा बना हुआ है। अगर इन स्थानों पर कूड़ा फेंकना बंद नहीं किया गया तो बरसात के समय स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं काफी समय से वार्ड के लोग भूमि की पैमाइश की मांग कर रहे हैं, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश नहीं की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि 10 दिन के अन्दर सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े के ढेर और नाले में कूड़ा फेंकने को नहीं रोका गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेत्री अंजू देवी, नंदन सिंह खड़ायत, अमित पांडेय, कविता, विमला पांडेय, रोहित शर्मा, प्रताप सिंह धामी, कमला जोशी, प्रकाश पांडेय आदि रहे।