कार के ऊपर पलटा सेना का वाहन, चालक बाल बाल बचा

चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे में बाराकोट संतोला के पास सेना का वाहन एक कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार का चालक बाल-बाल बचा। दुर्घटना होने से एनएच में तीन घंटे तक आवाजाही बाधित रही। बुधवार अपरान्ह करीब 12 बजे बाराकोट संतोला के पास टनकपुर जा रहा सेना का एक वाहन पास लेते वक्त विपरीत दिशा से आ रही कार संख्या यूके 18 एल 6161 के ऊपर पलट गया। सड़क किनारे मलबा जमा होने से यह दुर्घटना घटी। कार में एकमात्र चालक ही सवार था, हादसे में वह बाल-बाल बचा, हालांकि कार को नुकसान पहुंचा है। सूचना पर लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार के ऊपर पलटे ट्रक को हटाने में तीन घंटे का समय लग गया। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। एनएच में वाहनों की आवाजाही बंद होने से तमाम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब तीन बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version