मसूरी में थप्पड़ विवाद से लगा जाम, लिखित माफी के बाद सुलझा विवाद

देहरादून(आरएनएस)। मसूरी पिक्चर पैलेस बैरियर पर बुधवार शाम पीआरडी जवान और स्थानीय युवक के बीच हुए विवाद का असर गुरुवार को भी दिखा। स्थानीय युवक सुबह ही अपने परिचितों के साथ बैरियर के सामने धरने पर बैठ गया। वह पीआरडी जवान से सार्वनजनिक माफी की मांग करने लगे। धरने की वजह से पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा। बाद में पीआरडी जवान के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। नगर पालिका मसूरी के बैरियर पर आए दिन विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। यहां हो रहे विवाद की वजह से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान है। पिछले दिनों अधिवक्ता और पुलिसवालों के बीच विवाद हुआ था, जिससे दो दिन तक बैरियर खुले रहे हैं। यहां न तो टैक्स वसूली हो पाई और माल रोड पर वाहन मनमाने तरीके से चलने लगे। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग जाम से जूझते रहे। अब नए विवाद में भी इसी तरह की स्थिति पैदा हो गई। इस स्थिति के समाधान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को खुद सामने आना पड़ा। उन्होंने मध्यस्थता की तो पुलिस पीआरडी जवान को थाने में ले आई। पीआरडी जवान ने लिखित में माफी मांगी तो मामला शांत हो गया। हालांकि एक घंटे तक लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, सीओ मनोज असवाल, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, पालिका पालिका पर्यटन अधिकारी चंद्र प्रकाश बडोनी आदि मौजूद रहे। बाक्स- विवाद से मसूरी की छवि हो रही खराब नगर पालिका परिषद के दोनों बैरियरों पर हर रोज रात दिन हो या रात को झगड़े होते रहतें हैं ऐसे में कर्मचारियों का काम करने में मुश्किल होता जा रहा है। अभी बैरियर की व्यवस्था स्थानीय लोग सभांल रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए लोग बैरियरों का संचालन प्राइवेट एजेंसे के हाथों देने की परैवी भी कर रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version