मसूरी में कार समेत चार वाहनों में लगी आग
देहरादून(आरएनएस)। मसूरी में एलबीएस अकादमी से लगे इंदिरा कालोनी में रात के वक्त कार समेत चार वाहनों में आग लग गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। इसे लेकर कोतवाली में तहरीर भी दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इंदिरा कॉलोनी में रात के समय पर स्थानीय लोगों ने अपने वाहन एक स्थान पर पार्क किए थे। रात करीब दस बजे इन वाहनों में आग लग गई। कार के साथ ही दो बाइक और एक स्कूटी पूरी तरह जल गए। रात में यहां काफी लोगों की भीड़ भी जुट गई। स्थानीय लोगों ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। लोगों ने आशंका जताई है कि शरारती तत्वों ने ऐसा किया। उनका कहना है कि मसूरी में अक्सर रात में घर के बाहर खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटनाएं भी होती रही हैं। लोगों ने इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि अजय की कार, कृपया सिंह और जितेंद्र सिंह की मोटर साइकिल के अलावा सुनील की आल्टो आग से जली हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। साथ ही सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।