मूर्ति स्थापना के साथ गणेश उत्सव का शुभारंभ
रुड़की(आरएनएस)। ओम श्री हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा श्री गणेश महोत्सव की शुरुआत मूर्ति स्थापना के साथ की गई। चार दिवसीय इस महोत्सव में डांस प्रतियोगिता समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रुड़की नेहरू स्टेडियम में आचार्य ओम वैदिक ने पूजा अर्चना के साथ इसकी शुरुआत की। इसके बाद विधि विधान से मूर्ति स्थापित की गई और लड्डू व मोदक का भोग लगाया और आरती की। आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक कमल चावला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों बच्चे प्रतिभाग करेंगे और उन्हें सिर्फ देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर प्रस्तुति देने की ही अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम ग्यारह बच्चों को नकद पुरस्कार ग्यारह हजार से ग्यारह सौ रुपये तक उनके स्थान के अनुसार दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि भगवान गणेश सिद्धि विनायक हैं और उनकी कृपा सभी पर बनी रहे। कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को धर्म और देशभक्ति की ओर अग्रसर करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आठ और नौ सितंबर को डांस प्रतियोगिता होगी दस सितंबर की शाम को भंडारे के बाद शोभायात्रा निकाली जाए और मूर्ति विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर शकुंतला चावला,रुचि चावला,दीपक पुंडीर,अंकित आर्य,अक्षय कन्नौजिया,अमित शर्मा, अवनीश,अंकित गुप्ता, मुनीश शर्मा, नवनीत,सचिन त्यागी, देवेंद्र कुमार पाेलू, सोनू, डा. गुलाब, सचिन कर्नवाल सतनाम सिंह, अनूप सैनी, विनीत त्यागी, अर्जुन शर्मा, सीमा आर्या, मीनू पुंडीर,मन्नत गुर्जर,ऋतु, संभव चावला, दिव्यांशी, आराध्या, भरत,रितिका, अनंत आदि मौजूद रहे।