मुनस्यारी के बजेता गांव में प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

पिथौरागढ़। क्षेत्र के बजेता गांव में प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आखिरकार खारिज हुआ है। अधिकारी गांव तो पहुंचे। लेकिन अधिकतर ग्रामीणों ने अविश्वास प्रस्ताव पर सहमत नहीं दिखे। कोरम पूरा न होने से प्रस्ताव पारित नहीं हो सका और विरोधी पक्ष को मायूसी हाथ लगी है। मुनस्यारी के बजेता गांव के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ एक शपथ पत्र डीपीआरओ को दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधान की तरफ से विकास कार्यों का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी एसएल आर्या ने अविश्वास प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी, जिसके लिए बुधवार का दिन तय किया गया। एडीओ पंचायत दीपक भट्ट के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग की टीम बजेता गांव पहुंची। कोरम पूरा न होने से अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया, जिससे प्रधान खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। बैठक में एडीओ पंचायत डीडीहाट कैलाश गिरी गोस्वामी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह साही, ललित मोहन पाठक शामिल रहे।