मुनस्यारी में बारिश से एक मकान ध्वस्त

पिथौरागढ़। पर्यटन नगरी में हुई भारी बारिश से जलथ गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है। गनीमत रही कि घर में रह रहे लोग सुरक्षित बच गए। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई है। मुनस्यारी में हुई भारी बारिश से जलथ गांव की शांति देवी का दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। मकान ध्वस्त होने से घर में रखा सामान बर्बाद हो गया। पीड़िता ने पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई है। एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने कहा टीम को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर प्रांगण में बारिश से पड़ी दरारें
भारी बारिश से थल स्थित ऐतिहासिक मंदिर बालेश्वर मंदिर के प्रांगण में दरारें पड़ गई हैं, जिससे मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गणेश दत्त भट्ट व पुजारी गोविंद बल्लभ भट्ट ने कहा शुरूआती बारिश में ही मंदिर प्रांगण में दरार पड़ गई हैं। बारिश के चरम पर मंदिर को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में प्रशासन को इसकी सुरक्षा के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए।


Exit mobile version