12/08/2020
एससी व एसटी को मिलेगा इग्नू में नि:शुल्क प्रवेश
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में इग्नू सत्र जुलाई 2020 के लिए 16 अगस्त तक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश दिए जाएंगे। इग्नू के जिला समन्वयक डॉ. जीसी पंत ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इग्नू ने प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी है। विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट में दिए गए लिंक में जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। विद्यार्थी स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास, पर्यटन प्रबंधन और स्नातक स्तर पर बीए, बी कॉम, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र स्तर पर ग्राम्य विकास, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, पत्रकारिता सहित अन्य कोर्सों का लाभ ले सकते हैं।