मुंबई क्राईम ब्रांच व एसओजी हरिद्वार टीम ने गिरफ्तार किया बिल्डर का हत्या आरोपी

हरिद्वार।  मुंबई क्राईम ब्रांच एवं एसओजी हरिद्वार की टीम ने फरार चल रहे मुंबई के बिल्डर के हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीते फरवरी माह में मुंबई के एक बड़े बिल्डर की हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। जिनमें से एक आरोपी हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी की लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर मुंबई क्राईम ब्रांच की टीम हरिद्वार पहुंची और एसओजी के सहयोग से बुधवार रात रेलवे फाटक ज्वालापुर के पास से आरोपी अर्जुन निवासी चांदपुर रोड बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपी की ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से मांगी है। मुंबई में एक बड़े बिल्डर की उसके कार्यालय में घुसकर चार लोगों ने हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। हत्या के आरोपियों की तलाश में लगी मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। एसओजी प्रभारी रंजीत सिंह तोमर ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए अपराधी की लोकेशन हरिद्वार में बता कर संपर्क किया था, जिसके बाद टीम ने जगतजीतपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे आरोपी को ज्वालापुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया।