मुख्यमंत्री ने विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु प्रदान की 1.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

देहरादून। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अन्तर्गत आराकोट वाल्काखाल गुनोगी मोटर द्यमार्ग के स्थान खड़ीखाल से केमर गांव होकर श्रीकोट तानगला तक रिंग रोड का निर्माण कार्य हेतु 10.50 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत ग्रामसभा दमगढ़ा खटीमा में बिल्लू जी के खेत से हेमा धामी के खेत तक मार्ग का निर्माण हेतु 74.08 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत विभिन्न (1) फलसीमा टाटिक मार्ग में टाटिक ग्राम को जोड़ने हेतु लिंक मार्ग का निर्माण एवं (2) फलसीमा टाटिक मोटर मार्ग के कि.मी.04 से आगे अवशेष मार्ग में डामरीकरण कार्य हेतु 64.91 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत गंगोत्री विहार कॉलोनी की गली नं0-01. 02 तथा 03 में सुधारीकरण कार्य हेतु 18.24 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल के खाड़ी क्षेत्रान्तर्गत नवीन राजकीय महाविद्यालय के संचालन हेतु शैक्षिक / शिक्षणेत्तर के कुल 10 पदों के सृजन हेतु भी स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड मूनाकोट की मडमांडलेय-बटुकेश्वर ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना फेज 2 हेतु 22 करोड़ 28 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक विद्यालय देवरी, खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गम्भीर सिंह कन्याल, रा.प्रा. विद्यालय, देवरी, खटीमा किये जाने को स्वीकृति प्रदान की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version