
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल विवि से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में शोधार्थियों से मुख्य परीक्षा में ड्यूटी करवाए जाने पर छात्र संघ पदाधिकारी सहित आइसा छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर ज्ञापन प्रेषित किया। गढ़वाल विवि की छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री, कार्यकारिणी सदस्य शिवांक नौटियाल, आइसा छात्र संगठन के प्रवेश बुटोला, अरुणेश मिश्रा, प्रिंस वर्मा ने कहा कि गढ़वाल विवि से संबद्ध डीएवी महाविद्यालय में शोध छात्रों को विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में ड्यूटी करवाये जाने का मामला संज्ञान में आया है। कहा कि किसी भी शोध छात्र का प्राथमिक काम शोध करना है, लेकिन डीएवी महाविद्यालय इन शोध छात्रों की इंटरनल/सेशनल परीक्षाओं के बाद मुख्य परीक्षा में भी ड्यूटी पर लगाई जा रही है।
यह प्रकरण शोध छात्रों के शोषण का विषय होने के साथ-साथ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की गोपनीयता पर भी प्रश्नचिह्न है। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. जय सिंह चौहान से उक्त प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए परीक्षाओं की गोपनीयता सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द से मांग पर कार्यवाही नहीं होती है तो आइसा छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।