डॉक्टर के तीन रिश्तेदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया

रुड़की(आरएनएस)। मरीज की मौत के मामले में दर्ज मुकदमे में फरार डॉक्टर पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उसके तीन रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को आकाशदीप एनक्लेव निवासी रचना त्यागी ने तहरीर देकर बताया था कि 10 अक्तूबर को पति लवेश त्यागी को मोहनपुरा स्थित पाल क्लीनिक में उपचार के लिए लाया गया था। जहां डॉ. मनोज पाल ने इंजेक्शन लगाने की बात कही थी। इंजेक्शन लगने के बाद पति की तबीयत बिगड़ी और मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने डॉ. मनोज पाल, उनकी पत्नी और सहायक सेंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी डॉक्टर और उसकी पत्नी फरार हैं। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि विवेचना अधिकारी की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। लोकेशन पता करने के लिए परिचित और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!