मुझोली गांव में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की जयंती धूम-धाम से मनाई

अल्मोड़ा। तहसील के सुदूरवर्ती गांव मुझोली में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस मौके पर वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह ने अटल जी को महान जननेता बताया और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वही भाजपा के बूथ अध्यक्ष गोपाल सिंह परिहार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को सुचिता का पाठ पढ़ाया और भारतीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की। इस मौके पर ग्राम प्रधान रेनू देवी, संयोजक भूपाल सिंह परिहार, गोविंद सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version