मुझे आपने बुलाया यह करम नहीं तो क्या है..

देहरादून। भवन श्री कालिका माता मंदिर समिति में हुए दैनिक सत्संग में सर्वदास महाराज के प्रवचनों की ऑडियो भक्तों को सुनाई गई। स्वर्गीय विनोद अग्रवाल की शिष्य निकुंज कामरा ने मंदिर में पधार कर भजन प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने भजनों से सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया।
मुझे आपने बुलाया यह करम नहीं तो क्या है.., राधा तेरे नाम की ओढ़ चादर में दीवानी हो गयी..,मेरा दिल ले गया जादूगर श्याम जादूगर.., मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.., करते हो तुम कन्हैया बस मेरा नाम हो रहा है.., आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई.., जय जय राधा रमण हरि बोल जय जय राधा रमण हरि बोल.., राधा नाम की धुन.. गाकर सभी भक्तों झूमने लगे। इस अवसर पर मंदिर समिति के ट्रस्टी गगन सेठी, रमेश साहनी, जयकिशन कक्कड़, दयाल धवन, प्रधान अशोक लांबा, मंत्री भारत भूषण शर्मा, नरेश मैनी, संजीव शर्मा, केवल आनंद, नंद कुमार आनंद, एनके दत्ता, राम स्वरुप भाटिया, रवि चढ्ढा, तमेश्वर सूरी, मोहित बांगा, अभिषेक वादवा, महेश जायसवाल, शिवम शर्मा, विजय अरोड़ा, जतिन डोरा, दीपक बिष्ट व अपार भक़्त समाज उपसित था।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version