आचार संहिता में पदोन्नति की मंजूरी देने की मांग
देहरादून(आरएनएस)। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने आचार संहिता में कर्मचारियों के पदोन्नति के खाली पदों पर प्रमोशन किए जाने की मांग की। मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन भेज चुनाव आचार संहिता में कर्मचारियों के प्रमोशन को मंजूरी देने की मांग की।
संगठन के संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ लेने का समय जून 2024 तक समाप्त हो रहा है। ये पूरा समय चुनाव आचार संहिता में ही निकल जाएगा। कहा कि पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था के तहत प्रमोशन का जो लाभ कर्मचारियों, शिक्षकों को मिलना था, वह प्रमोशन चुनाव आचार संहिता के कारण अटक गई है।
मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि पदोन्नति को जिन कर्मचारियों, शिक्षकों की डीपीसी हो रखी है, उनके पदोन्नति आदेश जारी किए जाएं। क्योंकि यदि इन आदेशों को जारी करने को चुनाव आचार संहिता समाप्त किए जाने का इंतजार किया जाएगा, तब तक प्रमोशन कैलेंडर वर्ष ही समाप्त हो जाएगा। इसके कारण कर्मचारी प्रमोशन से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने तत्काल प्रमोशन की मंजूरी दिए जाने की मांग की।