मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा तथा दोषी को सजा की मांग

अल्मोड़ा। रेस्टोरेंट व्यवसायी की लापरवाही से करंट लगकर ग्राम सभा खांकरी निवासी सोबन सिंह पुत्र चन्दन सिंह की अम्मा फ़ूड कार्नर विजय चौक लक्ष्मीनगर दिल्ली की लापरवाही से मौत के संबंध में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। कहा कि विकासखंड भैंसियाछाना में ग्राम सभा खांकरी निवासी सोबन सिंह दिल्ली लक्ष्मीनगर के विजय चौक में रेस्टोंरेट व्यवसायी की लापरवाही से करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। मृतक को ना तो समय से अस्पताल में भर्ती कराया गया और न ही मृतक के परिजनों को समय से सूचना दी गई। मृतक के परिजनों ने स्वयं के खर्चे से पोस्टमार्टम कराया जिसकी आज तक रिपोर्ट भी नहीं मिली। मृतक के परिजनों को उक्त व्यवसायी एवं दिल्ली सरकार द्वारा कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया। जबकि मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ था, जो अपने पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। सोबन सिंह लॉकडाउन में घर आया था और उसको वापस दिल्ली बुलाया था तथा दिल्ली जाने के 22 दिन में यह अनहोनी घटित हुई। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से दिल्ली सरकार से अपने स्तर से वार्ता कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने, रेस्टोरेंट व्यवसायी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाये जाने के साथ ही परिवार को जीविकोपार्जन हेतु पर्याप्त मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की है।


Exit mobile version