मार्निंग वॉक पर निकली युवती से छेड़छाड़ .. मुकदमा दर्ज

देहरादून। साइकिल से मार्निंग वॉक पर निकली युवती से बहल चौक से दिलाराम चौक के बीच छेड़छाड़ हो गई। काले कपड़े और टोपी पहनकर आए आरोपी ने दौड़ते हुए पीड़िता के कमर के नीचले हिस्से पर हाथ मारा। इससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिर गईं। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू रोड निवासी महिला साइकिल से मार्निंग वॉक पर निकली। वह बहल चौक से राजपुर की तरफ जा रही थी। तभी एक लड़का दौड़ते हुए आया। आरोप है कि पहले उसने महिला के पास आकर कुछ चिल्लाया। इसके बाद महिला को छेड़ा। इस दौरान वह साइकिल समेत जमीन पर गिर गईं। घटना मंगलवार सवेरे छह बजे की है। इसे लेकर पीड़िता ने बुधवार को धारा चौकी में तहरीर दी। चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पैंट, शर्ट समेत काली टोपी पहने था। सुबह साफ रोशनी नहीं होने के चलते पीड़िता आरोपी को ठीक से देख भी नहीं पाई। पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version