मोरी में मकान आग से जल कर राख

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  विकासखण्ड के बंगाण क्षेत्र के डगोली गांव में शॉर्ट सर्किट होने से शुक्रवार रात्रि को एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया। स्थानीय प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को डगोली गांव के कुंभ दास के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से मकान पूरी तरह जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन तब तक मकान जल चुका था। इससे मकान में रखा कीमती सामान भी जल गया। मोरी तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने शनिवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया। आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए प्रशासन की टीम ने अग्निकांड पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की धनराशि, चार कंबल व दो तिरपाल वितरित कर फौरी सहायता मुहैया कराई।