27/07/2024
मोरी में हत्या की आशंका पर मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी(आरएनएस)। मोरी में खडसाड़ी के निकट केदार गंगा में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शुक्रवार को मोरी थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।गुरहवार को तहसील मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित केदार गंगा में खडसाड़ी निवासी 42 वर्षीय गिरबीर सिंह पुत्र जबर सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मोरी थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। प्रभारी एसओ मोरी मोहन कठैत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।