मोरी में दो मकान जले, पांच परिवार बेघर

[smartslider3 slider='2']

उत्तरकाशी। मोरी के स्वीचाणगांव में बुधवार देर रात को अचानक आग लगने से दो आवासीय मकान जलकर राख हो गए। अग्निकांड से गांव के पांच परिवार प्रभावित हुए हैं। वहीं आग से एक बैल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोरी की अग्नि शमन पुलिस ने देर रात को आग पर काबू पाया। वहीं राजस्व प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को फौरी सहायता उपलब्ध कराई गई है। जानकारी के अनुसार स्वीचाणगांव में बुधवार देर रात लगभग 1 बजे दो आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी पूरा गांव में लोग सोए हुए थे। किसी को आग लगने की भनक तक नहीं लगी, जिससे आग विकराल हो गई और देखते ही देखते आग से मकान खाक हो गए। हालांकि परिवार जन किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग आग बुझाने पहुंचे। आग से ग्रामीण आजन सिंह पुत्र गोकुल सिंह, सुन्दर सिंह पुत्र आजन सिंह, घूंगर सिंह पुत्र आजन सिंह, प्रताप सिंह पुत्र गजल सिंह, विपिन सिंह पुत्र प्रताप सिंह का परिवार बेघर हो गया। मोरी तहसीलदार शिवपाल सिंह असवाल, नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रूपये नगद धनराशि, चार-चार कंबलें व एक-एक टेंट वितरित कीं।

शेयर करें
Please Share this page as it is